जियो के 6 साल पूरे: 100 गुना बढ़ी डाटा की खपत, 5जी लॉन्च के बाद 2 गुना और बढ़ने की उम्मीद

Akash Ambani, chairman of Reliance Jio Infocomm Ltd., speaks via live stream during the Reliance Industries Ltd., annual general meeting in Mumbai, India, on Monday, Aug. 29, 2022. Reliance will invest 2 trillion rupees ($25 billion) to roll out its 5G services in October across the largest Indian cities, its billionaire-chairman Mukesh Ambani said as he continues to expand and diversify the $221 billion empire. Photographer: Dhiraj Singh/Bloomberg via Getty Images

जियो यूजर्स हर महीने करीब 20 जीबी डाटा इस्तेमाल करते हैं। 4जी तकनीक और स्पीड में रिलायंस जियो का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब 5जी को लेकर भी कंपनी के बड़े प्लान सामने आ रहे हैं।

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, 5 सितंबर 2022 को अपने लॉन्च की छठी एनिवर्सरी मना रही है। इन छह वर्षों में टेलीकॉम इंडस्ट्री ने औसतन प्रतिव्यक्ति प्रतिमाह डाटा की खपत में 100 गुना से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की है। ट्राई के मुताबिक, जियो के लॉन्च से पहले हर भारतीय ग्राहक एक महीने में मात्र 154 एमबी डाटा इस्तेमाल करता था। अब डाटा खपत का आंकड़ा 100 गुना बढ़कर 15.8 जीबी प्रतिमाह प्रतिग्राहक के आश्चर्यजनक स्तर पर जा पहुंचा है। वहीं जियो यूजर्स हर महीने करीब 20 जीबी डाटा इस्तेमाल करते हैं जो इंडस्ट्री के आंकड़े से कहीं अधिक है। 

हाल ही में मुकेश अंबानी ने दीवाली तक 5जी लॉन्च की घोषणा कर दी है। 5जी लॉन्च के बाद डाटा खपत में भी उछाल देखने को मिल सकता है। हालिया जारी एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 5जी आने के बाद डाटा खपत अगले तीन साल में दोगुना से भी अधिक बढ़ जाएगी। जानकारों का मानना है कि 5जी तकनीक की हाई परफॉर्मेंस और हाई स्पीड की बदौलत नए उद्योग धंधे पनपेंगे जो बड़ी संख्या में यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। साथ ही वीडियो की मांग में भी तेज वृद्धि संभव है। जिससे डाटा की मांग और भी बढ़ेगी।

4जी तकनीक और स्पीड में रिलायंस जियो का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब 5जी को लेकर भी कंपनी के बड़े प्लान सामने आ रहे हैं। कनेक्टेड ड्रोन, कनेक्टेड एंबुलेंस-अस्पताल, कनेक्टेड खेत-खलिहान, कनेक्टेड स्कूल-कॉलेज, ई-कॉमर्स ईज, अविश्वसनीय स्पीड पर-एंटरटेनमेंट, रोबोटिक्स, क्लाउड पीसी, इमर्सिव टेक्नोलॉजी के साथ वर्चुअल थिंग्स जैसी तकनीकों में कंपनी महारथ हासिल कर रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने छह साल पहले जियो को लॉन्च किया था और अब जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम के साथ दुनिया की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार है। आज जियो भारत में 41 करोड़ 30 लाख मोबाइल व करीब 70 लाख जियोफाइबर ग्राहकों के साथ 36 फीसदी बाजार के हिस्से पर काबिज है। रेवेन्यू के मामले में इसका हिस्सा 40.3 फीसदी है। जियो की स्वदेशी 5जी तकनीक की बदौलत, आने वाले समय में क्या बदलाव आएंगे या आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *