MCD चुनाव में AIMIM के 15 उम्मीदवारों का किया ऐलान, ओवैसी ने कहा – गुजरात और सीलमपुर में विकास नहीं होता

ओवैसी ने कहा कि आपने तब्लीगी जमात को बदनाम किया. कोरोना काल में केजरीवाल ने पूरी दुनिया को बदनाम किया कि अगर कोरोना बढ़ा तो इसे फैलाने के लिए तब्लीगी जमात जिम्मेदार है |

नई दिल्ली : एआईएमआईएम ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली के विभिन्न विधानसभा वार्डों में अपने 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पार्टी की जनसभाओं को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इन कई एमसीडी वार्डों पर ध्यान नहीं दिया गया और इन क्षेत्रों का विकास नहीं किया गया. ओवैसी ने कहा कि गुजरात जाओ और दिल्ली के सीलमपुर जाओ, इन इलाकों में न तो विकास होता है और न ही स्कूल बनते हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमले में ओवैसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ‘छोटा रिचार्ज’ थे. उन्होंने पिछली सरकारों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि किसी ने भी दिल्ली के विकास के लिए काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि न तो स्कूल बनाए गए और न ही सफाई लागू की गई. उन्होंने तब्लीगी जमात को बदनाम करने को लेकर दिल्ली के सीएम पर हमला किया और कहा कि यह केजरीवाल ही थे जिन्होंने तब्लीगी जमात पर फैले कोविड -19 की जिम्मेदारी ली थी.

ओवैसी ने कहा कि आपने तब्लीगी जमात को बदनाम किया. कोरोना काल में केजरीवाल ने पूरी दुनिया को बदनाम किया कि अगर कोरोना बढ़ा तो इसे फैलाने के लिए तब्लीगी जमात जिम्मेदार है. ओवैसी ने 2020 के दिल्ली दंगों का मुद्दा उठाया. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि लोगों के घर जलते रहे लेकिन मुख्यमंत्री गायब थे. उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि यह वही केजरीवाल थे जिन्होंने कहा था, मुझे एक दिन के लिए पुलिस दे दो और वह एक दिन में शाहीन बाग खाली करवा देंगे.

ओवैसी ने आगे केजरीवाल पर हमला किया और कई मुद्दों पर उनकी कथित चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बुर्के के मुद्दे पर क्या कहा कि केजरीवाल से पूछो समान नागरिक संहिता पर, केजरीवाल से पूछो कि आपका क्या रुख है. केजरीवाल ने बुर्के पर क्या कहा? क्या वह बिकलिस बानो (11 दोषियों की रिहाई) पर नहीं बोलेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *