Fire-Boltt EPIC Review: पहली बार स्मार्टवॉच खरीद रहे हैं तो इससे शुरुआत कर सकते हैं

An Apple Watch SE smartwatch, taken on October 8, 2020. (Photo by Olly Curtis/Future Publishing via Getty Images)

Fire-Boltt EPIC एक ट्रेंडी डिजाइन वाली स्मार्टवॉच है। Fire-Boltt EPIC में रेक्टेंगुलर स्टाइल की डिजाइन है। स्ट्रैप सिलिकॉन के हैं और बकल मेटल का है। राइट में एक बटन है जिसका इस्तेमाल पावर और नेविगेशन के लिए हो सकता है। नीचे की ओर सभी तरह के सेंसर और चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक पिन है।

घरेलू कंपनी Fire-Boltt ने कुछ दिन पहले ही Fire-Boltt EPIC को भारत में लॉन्च किया है। Fire-Boltt EPIC की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और इसके साथ 1.69 इंच की HD डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ टच का भी सपोर्ट है। Fire-Boltt EPIC स्मार्टवॉच के साथ 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसके अलावा Fire-Boltt EPIC को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग दी गई है। Fire-Boltt EPIC को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए इसका फुल रिव्यू जानते हैं…

Fire-Boltt EPIC Review: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले- 1.69 इंच IPS LCD
  • वॉटर प्रूफ के लिए रेटिंग-  IP68
  • बैटरी लाइफ- 7 दिनों तक
  • कॉलिंग- नहीं
  • स्ट्रैप क्वॉलिटी- सिलिकॉन 
  • वजन- 23 ग्राम
  • ब्लूटूथ वर्जन- v5.0
  • जीपीएस- नहीं
  • हेल्थ फीचर्स- हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर
  • कीमत- 1,499 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *