Gujarat Assembly Election: अरविंद केजरीवाल ने सूरत के व्यापारियों के साथ की बैठक, कहा- महंगाई और बेरोजगारी से देंगे राहत

Gujarat Assembly Election: पहले चरण की वोटिंग (First Phase Votine) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार (28 नवंबर) को सूरत के व्यापारियों के साथ एक बैठक की।

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को अब महज 3 दिन रह गए हैं ऐसे में सभी सियासी दल (Political Parties) जोर-शोर से अपनी तैयारियां कर रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग (First Phase Votine) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार (28 नवंबर) को सूरत के व्यापारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने सूरत के व्यापारियों से झाड़ू पर वोट देने की अपील की।

Arvind Kejriwal ने किया 3 उम्मीदवारों की जीत का दावा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 27 सालों से यहां एक ही पार्टी का शासन है जो यहां के व्यापारियों को लगातार धमकाती है। उन्हें गालियां देती हैं और हम इन व्यापारियों को इस सरकार से छुटकारा दिलाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान ये भी कहा कि उनके आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया भारी मार्जिन से चुनाव जीत रहे हैं, गुजरात के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशुदान गढ़वी भारी मार्जिन से चुनाव जीत रहे हैं और अल्पेश जी वराक्षा से भारी मार्जिन से जीत रहे हैं।

व्यापारियों से ली जाती है Extorsion Money: Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने कहा बीते 27 सालों में पहली बार गुजरात बीजेपी इतना बौखलाई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये जानते हैं कि गुजरात की जनता को अब बीजेपी का विकल्प मिल गया है। यहां के व्यापारियों से वसूली की जाती है। यहां का व्यपारी वर्ग आम आदमी पार्टी साथ है लेकिन वो लोग डरे हुए हैं। क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि उनके बारे में बीजेपी को पता चले क्योंकि उन्हें यहां अपना व्यापार करना है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि मैं लिख कर दे रहा हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है।

Arvind Kejriwal ने महिलाओं से की AAP को वोट करने की अपील

इसके पहले रविवार को भी आप नेता ने गुजरात रैली में कहा था कि हम इस बात का वादा करते हैं कि अगर गुजरात में हमारी सरकार आई तो हम पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू करेंगे। साथ ही केजरीवाल ने ये भी कहा कि गुजरात की सत्ता में अगर हम आए तो 31 मार्च से आपका बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। उन्होंने गुजरात की महिलाओं से अपील की कि वो अपने घर से सभी वोट झाड़ू पर डलवाएं। केजरीवाल ने कहा कि घर की महिलाओं को ही असली महंगाई की मार झेलनी पड़ती है। 27 सालों से सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की जनता को बेरोजगारी और महंगाई के सिवा दिया ही क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *