Amazon great indian sale: गैलेक्सी S20 FE की कीमत में भारी कटौती, 16440 रुपये में मिल रहा है फोन

नई दिल्ली. इस फेस्टिव सीजन में कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती देखने को मिली है. आईफोन से लेकर सैमसंग तक सभी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत कम की हैं. इस लिस्ट अब Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन का नाम भी जुड़ गया है. अमेजन इस फोन पर 60 फीसदी डिस्काउंट दे रही है. बता दें कि इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक्स्ट्रा हैप्पीनेस डेज सेल लाइव है. जहां सैमसंग, ओप्पो, वीवो और Xiaomi जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं.

गौरतलब है कि Samsung Galaxy S20 FE की कीमत में पहले ही भारी कटौती हो चुकी है. फिलहाल आप इसे सिर्फ 16440 रुपये में खरीद सकते हैं और फोन पर मिल रही रोमांचक छूट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. चलिए अब आपको फोन पर अमेजन द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE पर डिस्काउंट
गैलेक्सी S20 FE के 128GB वेरिएंट की मूल कीमत 74999 रुपये हैं. अमेजन सेल में मिल रहे 60 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत मात्र 29,990 रुपये रह जाती है. हालांकि, अन्य ऑफर के साथ आप फोन को अमेजन मात्र 16440 रुपये में खरीद सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE पर एक्सचेंज ऑफर
अमेजन Galaxy S20 FE पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो गैलेक्सी S20 FE की कीमत पर 13550 की छूट मिल सकती है. हालांकि, एक्सचेंज अमाउंट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है. ये दोनों ऑफर गैलेक्सी S20 FE की कीमत को 16440 रुपये तक ले जाते हैं.

फोन पर मिलने वाले बैंक ऑफर
वहीं, फोन पर कंपनी अन्य ऑफर भी दे रही है. इसके अलावा, अमेजन कुछ बैंक कार्ड पर कैशबैक और ICICI क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपये की छूट भी दे रही है, जिससे गैलेक्सी S20 FE की कीमत और कम हो जाती है.

फोन के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G पर आप लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 फीचर्स का एक्सपीरियंस कर सकते हैं. इसके अलावा, फोन में 5G सपोर्ट भी मिलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है,. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 12MP का प्राइमरी लेंस , 8MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है, फोन 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी के साथ आता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *