रिकी पोंटिंग ने T20I क्रिकेट में वर्ल्ड के 5 बेस्ट खिलाड़ियों का किया चयन, इन दो भारतीयों को मिली जगह

HOBART, AUSTRALIA - DECEMBER 09: Former Australian cricketer Ricky Ponting poses with the the statue made in his honour, after it was unveiled at Blundstone Arena on December 9, 2015 in Hobart, Australia. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप 5 खिलाड़ियों का चयन किया है। तीन बार के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन ने इन टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में दो भारतीयों को भी शामिल किया है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान, इंग्लैंड और अफगानिस्तान से एक-एक खिलाड़ियों काे जगह दी है। पोंटिंग ने मौजूदा समय में जिन दो भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टॉप 5 लिस्ट में जगह दी है, उनमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

MELBOURNE, AUSTRALIA – SEPTEMBER 18: Ricky Ponting looks on during the BKT & Cricket Australia BBL Partnership Launch at Melbourne Cricket Ground on September 18, 2018 in Melbourne, Australia. (Photo by Robert Prezioso/Getty Images)

बुमराह चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर चल रहे हैं जबकि पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि सुपर 4 मैच में पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हो गए। 

पोंटिंग ने टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को पहले नंबर पर रखा है। राशिद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनके नाम अभी 69 मैचों में 116 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को चुना है, जोकि इस समय टी20आई रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं।  

इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे और इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के कप्तान जोस बटलर को चौथे नंबर पर रखा है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पोंटिंग की लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह बनाने में सफल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *