Reliance Jio तेजी से देश में कर रहा है 5G सर्विस पर काम, जून 2023 तक इस शहर को पूरी तरह जोड़ेगा

रिलायंस जियो ने इस साल दिसंबर तक कोलकाता के प्रमुख हिस्सों को 5G सेवा से जोड़ने और जून 2023 तक पूरे शहर में सेवाओं को शुरू करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तेज रफ्तार वाली इंटरनेट सेवाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी |

रिलायंस जियो ने इस साल दिसंबर तक कोलकाता के प्रमुख हिस्सों को 5G सेवा से जोड़ने और जून 2023 तक पूरे शहर में सेवाओं को शुरू करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तेज रफ्तार वाली इंटरनेट सेवाएं जल्द ही शुरू की जाएंगी. कोलकाता के बाद यह राज्य का दूसरा शहर होगा, जहां जियो की 5G सेवाएं शुरू होंगी. रिलायंस जियो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिलीगुड़ी में 5G सेवाएं शुरू करना कंपनी द्वारा दिसंबर 2023 तक पूरी तरह से सेवाओं को शुरू करने का हिस्सा है.

जियो ने चुनिंदा शहरों में शुरू की सर्विस

इससे पहले एयरटेल ने कोलकाता और सिलीगुड़ी में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने की घोषणा की थी. टेलीकॉम कंपनी जियो ने चुनिंदा शहरों में अपनी सेवाएं शुरू की हैं और धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ा रही है.

अधिकारी ने कहा कि बंगाल क्षेत्र के सिलीगुड़ी में हम जल्द ही 5जी सेवाएं शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि कोलकाता में मौजूदा समय में सेवाओं को दैनिक आधार पर बढ़ाया जा रहा है. शहर के प्रमुख हिस्सों को दिसंबर के भीतर दायरे में लाया जाएगा और यह अगले साल जून 23 तक पूरा हो जाएगा.

इसके अलावा आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो को सबसे मजबूत टेलीकॉम ब्रांड चुना गया है. ब्रांड इंटेलिजेंस और डेटा विश्लेषण कंपनी TRA ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. टीआरए ने अपने भारत के सर्वाधिक वांछित ब्रांड 2022 की सूची में कंपनियों को उनकी ब्रांड क्षमता के मुताबिक जगह दी है. टेलीकॉम कंपनियों की कैटेगरी में रिलायंस जियो सबसे ऊपर है. उसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड और फिर BSNL का स्थान आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *