अस्पताल में भर्ती होने के 28 दिन बाद कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत? पढ़िए यहां..

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती हुए अब 28 दिन हो गए हैं। हालांकि, राजू को अब तक होश नहीं आया है। हर कोई उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है। राजू की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रहे हैं।

MUMBAI, INDIA � JULY 28: Raju Srivastava at a promotional event in Mumbai on July 28, 2010. (Photo by Yogen Shah/The India Today Group via Getty Images)

कब हटेगा वेंटिलेटर?

डॉक्टर्स ने यह तक कह दिया कि उन्हें नहीं पता कि वेंटिलेटर हटाने में अभी कितना वक्त लग सकता है। मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान एम्स के डॉक्टर्स ने कहा कि इस बात का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि वेंटिलेटर कब हटाया जा सकता है। 

यूपी सरकार भी रख रही राजू का ख्याल

यूपी सरकार ने राजू की देखरेख के लिए रेजिडेंट कमिश्नर को जिम्मेदारी सौंपी है। यह जानकारी राजू के बड़े भाई ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान दी।

राजू के सलाहकार का खुलासा

सोमवार को राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने खुलासा किया था कि कॉमेडियन के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है। राजू के हाथों और पैरों में कुछ हलचल हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि राजू ने अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव से भी बातचीत की। अजीत ने साझा किया कि ऐसा लगता है कि राजू जल्द से जल्द बेहतर होने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *