LAC: उत्तराखंड के औली में होगा भारत-अमेरिकी युद्धाभ्यास, चीन को करेंगे खबरदार

LAC: उत्तराखंड के औली में होगा भारत-अमेरिकी युद्धाभ्यास, चीन को करेंगे खबरदार

चीन को लद्दाख में घुसपैठ व विस्तारवादी मंसूबों से खबरदार करने के लिए भारत व अमेरिकी फौज उत्तराखंड के औली और बंगाल की खाड़ी में संयुक्त युद्धाभ्यास (Joint Exercise) करने जा रहे हैं। भारत व अमेरिका 15 नवंबर से 2 दिसंबर तक यह साझा सैन्य अभ्यास करेंगे। 

वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर चीन के साथ तनातनी के बीच भारत ने अमेरिका समेत कई देशों के साथ बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास का फैसला किया है। उत्तराखंड के औली में भारत व अमेरिका के बीच जमीनी सैन्य अभ्यास होगा। यह LAC से लगभग 100 किमी की दूरी पर है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी में युद्धपोत, पनडुब्बियां, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे। बुधवार को ही भारत ने बंगाल की खाड़ी में सिंगापुर के साथ सैन्य अभ्यास शुरू किया। 

8 से 18 नवंबर तक मालाबार अभ्यास
इस बीच, 8 से 18 नवंबर तक मालाबार युद्धाभ्यास भी होगा। इसमें क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की सेना शामिल होगी। दरअसल, भारत ने क्वाड देशों के साथ कई सैन्य अभ्यास की योजना बनाई है। इसमें मालाबार अभ्यास के अलावा चीन के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC के समीप अमेरिका के साथ ऊंचाई पर साझा अभ्यास शामिल है। 

राजस्थान में ऑस्ट्रा-हिंद अभ्यास
उधर, ऑस्ट्रेलिया और भारत की सेना भी पहली बार 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक राजस्थान की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ‘ऑस्ट्रा-हिंद’ अभ्यास करेंगी। बता दें, चीन समूचे हिंद प्रशांत क्षेत्र में विस्तारवादी गतिविधियों में शामिल है। ताइवान को लेकर भी उसके मंसूबे हाल ही में सामने आए थे। इसके बाद अमेरिका ने उसकी घेराबंदी की थी। भारत के लद्दाख तो भूटान के डोकलाम में उसने घुसपैठ का प्रयास किया था, जिसका कड़ा प्रतिवाद करने पर वह नरम पड़ा। लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच दशकों बाद सैन्य टकराव हुआ था, इसके बाद सैन्य वार्ता शुरू हुई और धीरे धीरे सेना की वापसी चालू हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *