Global Health IPO: मेदांता हॉस्पिटल का चेन चलाने वाली की कंपनी का आईपीओ अगले हफ्ते, जानें डिटेल्स

Global Health IPO: ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड आईपीओ फ्रेश इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है इसके लिए कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बेचेंगे। कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने जा रहे हैं।

मेदांता ब्रांड के नाम से देश में अस्पतालों की चेन चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का आईपीओ अगले हफ्ते लॉन्च होगा। कंपनी का आईपीओ तीन नंवबर 2022 को खुलेगा और सात नवंबर, 2022  (सोमवार) तक निवेशक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। जल्द ही कंपनी अपने आईपीओ के प्राइस बैंड का भी खुलासा करेगी।

ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड आईपीओ फ्रेश इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है इसके लिए कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बेचेंगे। कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने जा रहे हैं। आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकदम से कंपनी बकाये कर्ज का भुगतान करेगी। ग्लोबल हेल्थ पाटिलीपुत्र प्राइवेट लिमिटैड और मेदांता होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड पर जो कर्ज बकाया है कंपनी कर्ज या इक्विटी के माध्यम से उसका भुगतान करेगी।

बता दें कि देश के जाने माने कार्डियो सर्जन डॉक्अर नरेश त्रेहन ने वर्ष 2004 में मेदांता ब्रांड के नाम से हॉस्पिटल की शुरुआत की थी। देश के उत्तर और पूर्वी राज्यों में मेदांता अस्पताल एक जाना पहचाना नाम है। ग्लोबल हेल्थ कंपनी में दुनिया की दिग्गज प्राइवेट इक्विटी निवेशकों ने निवेश किया है इनमें Carlyle और Temasek Holdings शामिल हैं। इन दोनों ही होल्डिंग कंपनियों की क्रमशः 25.67% व 17 फीसदी की हिस्सेदारी है। डॉ. नरेश त्रेहन के पास 35 फीसदी हिस्सेदारी है। जबकि मेदांता के सहसंस्थापक सुनील सचदेवा के पास 13.43 फीसदी और आरजे कॉर्प के पास 3.95 फीसदी हिस्सेदारी है।  

बता दें कि वर्ष 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 2206 करोड़ रुपये रहा था। जबकि इस दौरान कंपनी का मुनाफा 196 करोड़ रुपये रहा था। ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज, जेफ्फरीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल हैं। कंपनी के शेयरों की 16 नवंबर, 2022 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *